टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पोस्टर एवं अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 24 सितम्बर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में “स्वच्छोत्सव” थीम के साथ चल रहे स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन-जागरूकता एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 23 सितम्बर 2025 को टिहरी बांध परियोजना इंटरमीडिएट कॉलेज, भागीरथीपुरम तथा नरेन्द्र महिला विद्यालय, टिहरी के छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर मेकिंग एवं अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता का आयोजन प्रदर्शनी के रूप में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। बच्चों ने घर एवं विद्यालय से एकत्रित अनुपयोगी वस्तुएँ जैसे प्लास्टिक की बोतलें, पुराने अखबार, डिब्बे और कपड़ों का उपयोग कर आकर्षक एवं उपयोगी वस्तुएँ तैयार कीं। स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (आई.टी.) श्री सुशील उनियाल, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री सी.एम. भट्ट, प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री दीपक उनियाल, श्री ओ.पी. पंत, श्री रामपाल पडियार, श्री रणजीत, श्री शुभम सहित बड़ी संख्या में टीएचडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
टीएचडीसी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने और अपशिष्ट से उपयोगी निर्माण की संस्कृति को प्रोत्साहित करने का संदेश लेकर आया।