बौराड़ी में शराब के ठेके को हटाने की मांग तेज, महिला कांग्रेस ने डीएम से की गुहार

टिहरी गढ़वाल । टिहरी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत के नेतृत्व में महिला पदाधिकारियों ने बुधवार को बौराड़ी स्थित शराब के ठेके को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ठेके की मौजूदगी से स्थानीय महिलाओं, छात्राओं और आम नागरिकों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी ने महिला कांग्रेस पदाधिकारियों को मामले की गंभीरता समझते हुए ठेका अन्यत्र स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि निर्धारित समय में ठेका स्थानांतरित नहीं किया गया तो महिला कांग्रेस टिहरी उस स्थल पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष आशा रावत के साथ बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता उनियाल, शहर अध्यक्ष अनिता रावत, शगुफ्ता परवीन, भावना डंगवाल, अनिता शाह सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।



