ऋषिकेश-चंबा हाईवे बंद, कुंजापुरी के पास पेड़ गिरने से यातायात ठप

टिहरी गढ़वाल। ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर कुंजापुरी के समीप मालवा और बांज का विशाल पेड़ गिरने से हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। हादसे के समय क्षेत्र में हल्की बारिश और घना कोहरा था, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं।
नरेंद्रनगर पुलिस ने लाउडस्पीकर से यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है। वहीं, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीमें मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर मार्ग खोलने का कार्य कर रही हैं।
पुलिस व प्रशासन ने अपील की है कि फिलहाल इस मार्ग से यात्रा न करें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। सड़क से पेड़ हटाने के बाद मार्ग बहाल होते ही सूचना दी जाएगी।
👉 ऋषिकेश-चंबा मार्ग टिहरी, चंबा और गंगोत्री हाईवे को जोड़ने वाली जीवनरेखा है।