राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रक्तदान जागरूकता कार्यशाला, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्साह

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रेडक्रॉस सोसाइटी समिति के तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो. निरंजना शर्मा, मुख्य अतिथि डॉ. शहजाद अली (चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी खाड़ी) और पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश कुमार राणा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
डॉ. ईरा सिंह ने रक्तदान को समाज सेवा का अवसर बताते हुए युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. शहजाद अली ने “रक्तज्ञान से रक्तदान की ओर” विषय पर रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों, सावधानियों और लाभों पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
कार्यशाला में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में राखी (प्रथम), मोनिका (द्वितीय) और निधि (तृतीय) रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी (प्रथम), लक्की (द्वितीय) और रिक्ति (तृतीय) रहीं।
इस अवसर पर डॉ. संगीता बिज्लवाण ने ब्लड ग्रुप और फर्स्ट एड की जानकारी पर जोर दिया, जबकि एनएसएस की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना ने आगामी रक्तदान शिविर हेतु स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। पूर्व प्रधान दिनेश राणा ने छात्राओं को आर्थिक मदद से सहयोग करने की घोषणा की।
अंत में डॉ. ईरा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, जाजल इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।