“सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर टीएचडीसी में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया जोश

“सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर टीएचडीसी में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया जोश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का आयोजन जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बहुउद्देशीय भवन, भागीरथीपुरम में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में नरेंद्र महिला विद्यालय, टिहरी बांध परियोजना इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बागी, तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विश्वकर्मा पुरम, कोटी के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश दिया।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री डी.पी. गैरोला ने कहा कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ संघर्ष केवल किसी एक संस्था या सरकार का कार्य नहीं है, बल्कि हर नागरिक की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने पारदर्शिता और समयबद्धता को सशक्त एवं प्रगतिशील भारत की कुंजी बताया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, श्री ओ.पी. पंत, श्री रामपाल पडियार, श्री रंजीत एवं श्री शुभम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का आयोजन जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बहुउद्देशीय भवन, भागीरथीपुरम में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में नरेंद्र महिला विद्यालय, टिहरी बांध परियोजना इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बागी, तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विश्वकर्मा पुरम, कोटी के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश दिया।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री डी.पी. गैरोला ने कहा कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ संघर्ष केवल किसी एक संस्था या सरकार का कार्य नहीं है, बल्कि हर नागरिक की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने पारदर्शिता और समयबद्धता को सशक्त एवं प्रगतिशील भारत की कुंजी बताया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, श्री ओ.पी. पंत, श्री रामपाल पडियार, श्री रंजीत एवं श्री शुभम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories