सहारनपुर में 11 से 19 सितम्बर तक श्रीमद्भागवत कथा, प्रवचन देंगे स्वामी रसिक महाराज— CM योगी होंगे शामिल

सहारनपुर में 11 से 19 सितम्बर तक श्रीमद्भागवत कथा, प्रवचन देंगे स्वामी रसिक महाराज— CM योगी होंगे शामिल
Please click to share News

देववृंद ( सहारनपुर) । श्री श्राद्ध पक्ष के शुभ अवसर पर देववृंद के ग्रासभा रणखण्डी के बारात घर डांडी थामना मार्ग में समस्त  क्षेत्रवासियों  के पित्रों के उद्धार हेतु 11 सितम्बर से  19 सितम्बर तक नौ दिवसीय विराट कृष्ण भक्ति सत्संग भागवत कथा एवं नंद महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न मंदिरों की कीर्तन मण्डलियां एवं समस्त  ग्रामीण क्षेत्र की जनता जनार्दन बढ़ चढ़ कर भाग लेंगी। 
            उक्त जानकारी देते हुए भागवत कथा आयोजक मण्डल के सदस्य पूर्व प्रमुख एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अनिल पुंडीर  ने बताया कि इस नौ दिवसीय संत्सग में बद्रीनाथ धाम के प्रमुख संत नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज प्रवचन देंगे। 11 सितम्बर को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें 5100 सौभाग्यवती महिलाएं  अपने सिर पर पुण्यमयी जल कलश धारण कर भागवत मण्डप में पंहुचेगी।  प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से  सांय 5 बजे तक चलेगा और उसके बाद माखन मिश्री एवं फलों का प्रसाद बांटा जाएगा। 19 सितम्बर  को प्रातःकाल 8 बजे यज्ञ हवन एवं 1 बजे दोपहर से प्रभु इच्छा तक विशाल भण्डारा चलेगा। उन्होंने सभी ग्रामीण जनता एवं सनातनी भक्तजनों से इस महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है। नृसिंह वाटिका आश्रम रायवाला हरिद्वार की संचालक साध्वी माँ देवेश्वरी ने बताया कि इस दिव्य एवं भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शामिल होने का आग्रह किया गया है जिसके लिए उन्होंने अपनी मौखिक स्वीकृति दे दी है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories