टिहरी में जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण हेतु वर्चुअल बैठक
 
						टिहरी गढ़वाल, 06 सितम्बर 2025। जनपद टिहरी में आपदा प्रभावित एवं पुराने जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण को लेकर शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद के सभी क्षतिग्रस्त शैक्षणिक परिसंपत्तियों का त्वरित आकलन कर आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जाएं और शीघ्र अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सीडीओ ने कहा कि विद्यालय भवनों की दयनीय स्थिति बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इसलिए आपदा प्रभावित विद्यालयों के कक्षा-कक्षों के निर्माण में तेजी लाना अनिवार्य है और कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			