गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद माँ गंगा की डोली पहुँची मुखवा
उत्तरकाशी। 22 अक्टूबर 2025 को गंगोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके उपरांत परंपरा के अनुसार आज दोपहर लगभग 1 बजे माँ गंगा की दिव्य डोली ने गंगोत्री से अपने शीतकालीन गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।
मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण, ढोल-नगाड़ों और भक्तों के जयघोष के बीच डोली ने चंडी देवी मंदिर से अन्नपूर्णा देवी मंदिर की ओर गमन किया। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर माँ गंगा की यात्रा का स्वागत किया।
इसके बाद डोली ने मार्कण्डेय मंदिर में दर्शन किए और लगभग दोपहर 2 बजे मुखवा (मुखीमठ) स्थित माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पहुँची। मुखवा गाँव में पहुँचने पर स्थानीय ग्रामीणों और तीर्थ यात्रियों ने माँ गंगा की आरती कर उनका स्वागत किया।
अब आगामी छह महीनों तक माँ गंगा की पूजा-अर्चना मुखीमठ (गंगोत्री धाम के शीतकालीन मंदिर) में की जाएगी।
Skip to content
