श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 9 नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 9 नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति
Please click to share News

देहरादून, 13 अक्टूबर 2025। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नौ नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इन नियुक्तियों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंजूरी दी है।

मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से कॉलेज में शिक्षण और प्रशिक्षण गतिविधियों में सुधार होगा तथा छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। राज्य सरकार का लक्ष्य मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर कर शत-प्रतिशत तैनाती सुनिश्चित करना है।

नियुक्त चिकित्सकों में डॉ. कुलदीप सिंह लालर (कार्डियोलॉजी), डॉ. देवेन्द्र कुमार (न्यूरोसर्जरी), डॉ. इंदिरा यादव (रेडियोथैरेपी) को प्रोफेसर, डॉ. सौरभ सचर (रेडियोडायग्नोसिस), डॉ. विक्की बख्शी (रेस्पिरेट्री मेडिसिन), डॉ. शीबा राणा (ईएनटी) को एसोसिएट प्रोफेसर तथा डॉ. निधि बहुगुणा (ऑब्स एंड गाइनी), डॉ. सुफीयां खान (नेत्र) और डॉ. छत्रा पाल (इमरजेंसी मेडिसिन) को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया है।

इन सभी विशेषज्ञों को संविदा के आधार पर तीन वर्ष या नियमित नियुक्ति होने तक (जो पहले हो) के लिए तैनात किया गया है।
इनसे कॉलेज में पढ़ाई और अस्पताल में मरीजों के उपचार दोनों में सुधार आने की उम्मीद है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories