मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में होंगे शामिल
टिहरी गढ़वाल I मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को श्री सिद्धपीठ कुंजापुरी में आयोजित पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान, नरेंद्रनगर में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी दोपहर 1:30 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे और लगभग 2:30 बजे तक मेले में शामिल रहेंगे। वे यहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों से संवाद करेंगे तथा राज्य सरकार की पर्यटन विकास नीतियों से संबंधित योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 3:35 बजे लोहियाहैड हेलीपैड, खटीमा (उधमसिंह नगर) के लिए प्रस्थान करेंगे।
Skip to content
