विविध न्यूज़

सामूहिक हवन और खिचड़ी के साथ मनाया गया मकर सक्रांति का पर्व

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून: आज दिनांक 14-01-2021 मकर सक्रांति के पावन अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने ब्राह्मणवाला (रोचीपूरा) देहरादून में सामूहिक हवन कर मनाया। साथ ही बड़े उत्साह से सामूहिक खिचड़ी का भी आयोजन किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम पूरे आनंद और उमंग के साथ मनाया।

मकर सक्रांति क्यों मनाते हैं?

मकर संक्रांति भारत में हिन्दू समाज का एक प्रमुख पर्व है। मकर संक्रांति का पर्व पुरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है, इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है।

राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने ब्राह्मणवाला (रोचीपूरा) देहरादून में सामूहिक हवन कर और खिचड़ी कार्यक्रम से साथ मनाया मकर सक्रांति का पर्व pic.twitter.com/k10SZjfBsG

— Garh Ninad (@GarhNinad) January 16, 2021

कार्यक्रम के इस अवसर पर अंजलि उनियाल (नगर कार्यवाहीका- केदार नगर), सरिता जुयाल (शारीरिक प्रमुख- केदार नगर), प्रीति शुक्ला (संपर्क प्रमुख -गुरु रामराय नगर), यशोदा कुमारी (सेविका- महाराणा प्रताप नगर), सलोनी जी (शिक्षिका – सुभाष नगर), दीपाली शुक्ला एवं अन्य ग्राम वासी (गुरु राम राय नगर) उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!