सरस मेला 2025 के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन: सांसद टिहरी ने किया प्रतिभाग

सरस मेला 2025 के अवसर पर रोजगार मेले का  आयोजन: सांसद टिहरी ने किया प्रतिभाग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 12 अक्टूबर। सरस मेला 2025 के अवसर पर रविवार को पूर्णानंद स्टेडियम, मुनिकीरेती में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया। इस अवसर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 40 कंपनियों ने सहभागिता की, जो विभिन्न क्षेत्रों में पाँच हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान करेंगी।

सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि इस प्रकार के विकासोन्मुख मेलों से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आजीविका में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, और सरस मेला इस दिशा में एक सशक्त मंच बन चुका है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2023 में आयोजित सरस मेला की सफलता के बाद ही राज्य सरकार ने इस वर्ष भी इसका आयोजन इसी स्थल पर करने का निर्णय लिया।

विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे रोजगारपरक मेलों से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा और उनके कौशल का भी विकास होगा।

मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित इस मेले का उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। अब तक जनपद के 1,974 युवक एवं युवतियाँ रोजगार प्राप्त कर चुके हैं, जबकि वर्तमान में 208 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

रोजगार मेले के दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 14 युवाओं ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। रमन सेवा समिति की छात्राओं तथा संस्कार सृजन स्कूल, ढालवाला के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories