राज्यपाल ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना: राज्य और देश की सुख-समृद्धि की कामना की
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से नि) गुरमीत सिंह मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के समक्ष पूजा-अर्चना कर राज्य एवं देश की सुख-समृद्धि की कामना की।

राज्यपाल के आगमन पर जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक संदेश नायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि बदरीनाथ धाम में उन्हें दिव्य और आत्मिक अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड में तीर्थस्थलों के विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, वह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राज्यपाल ने मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं और सुरक्षा तैयारियों की सराहना की। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तीर्थयात्रियों के लिए सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही, उन्होंने आने वाले समय में मास्टर प्लान के तहत तैयार हो रहे प्रोजेक्ट्स — अस्पताल भवन, पार्किंग, तीर्थयात्री सुविधाओं और सड़क चौड़ीकरण कार्यों की जानकारी ली।
राज्यपाल ने कहा कि बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का समर्पण सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल की आध्यात्मिकता और भव्यता न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक संदेश नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पुरोहित, उप जिलाधिकारी मदन सिंह बिष्ट सहित अनेक अधिकारी, पुलिस बल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Skip to content
