दिचली गांव में कल लगेगा बहुउद्देशीय शिविर – जनसुनवाई के साथ दी जाएंगी सरकारी योजनाओं की जानकारी
 
						उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर 2025। विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ के दिचली गांव में 27 अक्टूबर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राजकीय इंटर कॉलेज (रा.इ.का.) दिचली परिसर में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य करेंगे।
शिविर के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जनता की समस्याओं को मौके पर सुना जाएगा और उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी।विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सूचना स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों को कई योजनाओं का मौके पर ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जनपद के निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी और समाधान दोनों पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगा।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			