“स्वस्थ बाल– स्वस्थ भारत” के संकल्प के साथ उत्तरकाशी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज अल्पाइन पब्लिक स्कूल, तिलोथ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. पांगती द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य, एकाग्रता और पोषण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।
जनपदभर में स्वास्थ्य इकाइयों, विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान संचालित
अभियान के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग व आरबीएसके टीमों ने बच्चों को कृमि नियंत्रण की जानकारी दी और एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले के 1060 सरकारी, 178 निजी विद्यालयों और 1052 आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष के 94,536 बच्चों को दवा दी जानी है। जो बच्चे आज वंचित रहेंगे, उन्हें 15 अक्टूबर को “मॉप-अप डे” पर दवा दी जाएगी।
अल्पाइन पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक डॉ. जया पटेल, शिक्षकगण सतीश नौटियाल, कोमल कुड़ियाल, अरविंद चौहान तथा स्वास्थ्य विभाग से मनोज भट्ट और शशिबाला उपस्थित रहे।