एनएचएम निदेशक डॉ. रश्मि पंत और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक, कहा—“कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे”
टिहरी गढ़वाल 12 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तराखंड की निदेशक डॉ. रश्मि पंत और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने रविवार को जिला चिकित्सालय बौराड़ी में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम के तहत पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के बाद निदेशक ने 18 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश से पोलियो उन्मूलन में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहना चाहिए।
शुभारंभ कार्यक्रम के बाद डॉ. पंत ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बादशाहीथौल और चोपडियाल गांव का भ्रमण किया, जहां उन्होंने स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई और ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
निदेशक ने इस दौरान जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जनरल वार्ड, आईसीयू, स्त्री एवं प्रसूति वार्ड सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की स्थिति देखी और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, अनटाइड फंड के सही उपयोग और नवजात शिशुओं के पूर्ण टीकाकरण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ. पंत ने विशेष रूप से कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में यदि कोई बच्चा बीमार पाया जाता है तो स्वास्थ्य टीम उसकी निरंतर निगरानी करे और आवश्यकता पड़ने पर उसे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जाए ताकि समय पर उपचार सुनिश्चित हो सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि जिले में पोलियो अभियान के तहत 523 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के 45,822 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के पहले दिन लगभग 72 प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाई जा चुकी है।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र भंडारी, डॉ. बृजेश डोभाल, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश बर्थवाल, चिकित्साधिकारी डॉ. पुखराज सिंह, तथा एनएचएम के कर्मचारी, आशा, एएनएम और सीएचओ आदि उपस्थित रहे।