गौचर मेले की तैयारियों की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
चमोली, 28 अक्टूबर 2025 । आगामी 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की तैयारियों की द्वितीय बैठक जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई। मेलाधिकारी सोहन सिंह रांगण ने तैयारियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी।
जिलाधिकारी ने पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा और बिजली की व्यवस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों के पारदर्शी आवंटन, प्लास्टिक कचरे के निस्तारण, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा।बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघ पदाधिकारियों व सामाजिक संगठनों ने सुझाव दिए।
जिलाधिकारी ने सभी सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश मेलाधिकारी को दिए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी सहित विभिन्न अधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।
Skip to content
