विज्ञान के लोकव्यापीकरण विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित

विज्ञान के लोकव्यापीकरण विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित
Please click to share News

ऋषिकेश, 15 अक्टूबर। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के तत्वावधान में निर्मल आश्रम ज्ञानदान अकैडमी (NGA), छिद्दरवाला में “विज्ञान के लोकव्यापीकरण” विषय पर विशेष व्याख्यानों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें अनुसंधान एवं नवाचार के प्रति प्रेरित करना था।

यूकॉस्ट के जिला समन्वयक व निदेशक (IQAC), पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश, प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत के नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर विज्ञान के प्रति जागरूकता व वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रयासरत है।

कार्यक्रम के प्रथम वक्ता डॉ. बृजमोहन शर्मा (अध्यक्ष, स्पैक्स देहरादून) ने छात्रों को खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान के सरल वैज्ञानिक तरीके बताए और प्रयोगात्मक सत्र भी करवाया।

दूसरे वक्ता डॉ. बिनॉय कृष्ण पात्रा (प्रोफेसर, आईआईटी रुड़की) ने परमाणु की संरचना, ब्रह्मांड के मूलभूत बलों और सौरमंडल के निर्माण की वैज्ञानिक अवधारणा पर सरल और रोचक प्रस्तुति दी।

तीसरे वक्ता डॉ. एस. सुरेश कुमार पिल्लई (वरिष्ठ वैज्ञानिक, बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान) ने “जीवाश्मों से दबे रहस्यों का समाधान” विषय पर व्याख्यान देते हुए भूवैज्ञानिक घड़ी, वनस्पति विकास, और भारत में भू-विरासत संरक्षण पर जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूकॉस्ट के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों में विज्ञान के प्रति उत्साह और जिज्ञासा को बढ़ाने वाला रहा। उन्होंने कहा कि “विज्ञान को पढ़ाया नहीं, अनुभव कराया जाना चाहिए, क्योंकि यह हमारे चारों ओर उपस्थित है।”

इस अवसर पर परम पूजनीय संत बाबा जोध सिंह जी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में NGA की जूनियर विंग प्रधानाचार्या श्रीमती अमृत पाल डंग, क्रीड़ा शिक्षक दिनेश पैन्यूली, अध्यापकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories