कार चालक पर जानलेवा हमला करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड बरामद
टिहरी गढ़वाल। थाना देवप्रयाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक पर हमला करने वाले ट्रक चालक देवेन्द्र लाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड भी बरामद कर ली।
प्रकरण का विवरण: दिनांक 25 अक्तूबर 2025 को सतेश्वरी देवी निवासी ग्राम बिडाकोट, थाना हिंडोला खाल, ने थाना देवप्रयाग में तहरीर दी कि 24 अक्तूबर की रात उनके पुत्र अंकित चौहान देहरादून से घर लौट रहे थे। इस दौरान महड़ गांव के पास ट्रक संख्या UK14CA5923 के चालक देवेन्द्र लाल पुत्र गुन्दर निवासी ग्राम महड़, उसके साथी बिमल किशोर तथा दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पुत्र के साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की नीयत से हमला किया। हमले के दौरान आरोपी देवेन्द्र लाल ने लोहे की रोड से अंकित चौहान के सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी कार को नुकसान पहुँचा।
इस पर थाना देवप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या 23/25, धारा 109, 115(2), 324(4), 351(2), 352 बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एल.एस. बुटोला के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सघन तलाशी के बाद पुलिस टीम ने आरोपी देवेन्द्र लाल (50 वर्ष) को देवप्रयाग–हिंडोला खाल रोड से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड बरामद की गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
Skip to content
