उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

टिहरी जिले में घर-घर श्री रामजन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण अभियान प्रारंभ

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 01 जनवरी 2024। टिहरी जिले में घर-घर श्री रामजन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण अभियान प्रारंभ हुआ। जिसमे रामभक्तों ने घर-घर पहुँच कर प्रत्येक परिवार को पूजित अक्षत, श्री रामजन्मभूमि मंदिर , प्रभु राम का चित्र एवं पत्रक देकर अगामी समय में मंदिर में प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या आने का न्यौता दिया गया।
सोमवार को टिहरी जिले के टिहरी नगर, चम्बा नगर, घनसाली, बालगंगा,प्रतापनगर, लम्बगांव, थत्यूड़, गजा , नागणी,आदि स्थानों पर श्री रामजन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण अभियान प्रारंभ हुआ।चम्बा नगर में अभियान प्रारंभ करते हुए अभियान के जिला संयोजक एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह सजवाण ने कहा कि श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में बन रहे प्रभु राम का भव्य मंदिर एकता एवं समरसता का प्रतीक है। मन्दिर निर्माण के लिए हिन्दू समाज के प्रत्येक वर्ग ने निधी समर्पण अभियान के तहत अपना सहयोग दिया था। 22 जनवरी को नवनिर्मित भव्य मन्दिर में राम लला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होनी है। जिसके तहत घर- घर जा कर श्री रामजन्मभूमि से आये पूजित अक्षत प्रत्येक परिवार तक पहुँचाये जा रहे हैं। और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।

इस अभियान में अभियान के जिला सहसंयोजक नत्थी सिंह रावत, विभिन्न खण्डों के संयोजक अबल सिंह,मोहन सिंह,सुशील कुमार बहुगुणा,शोभन सिंह, खेम राज भट्ट,रोशन लाल, भरत सिंह, तिलक राम चमोली, सनवीर,विहिप विभाग मन्त्री सुरम तोपवाल, जिला कार्यवाह जगतमणी पैन्यूली, मानवेन्द्र बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, मुकेश जडधारी, दिवाकर पैन्यूली,मस्ता नेगी,उदय रावत, नवजोत तड़ियाल, मोहन सिंह कुमाई, दिनेश , अंशुल भंडारी, विजय कठैत,रघुवीर सजवाण, सजीव भट्ट, राम लाल नोटियाल , मानवेन्द्र विष्ट, अनिता कण्डियाल, विनित उनियाल, युवराज शाह, आदित्य नेंगी, ललित सुयाल, सुधीर बहुगुणा, आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!