फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हुई बंद
 
						चमोली 31 अक्टूबर 2025 । विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है इस वर्ष 15924 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया , जिनमें से 416 विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया। पार्क प्रशासन 33 लाख से ज्यादा का राजस्व की प्राप्ति हुई है।
फूलों की घाटी प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को देसी विदेशी सैलानियों के लिए बंद कर दी जाती है और 1 जून को खुल जाती है घाटी में पिछले वर्ष की तुलना में विदेशी पर्यटकों की संख्या में खासा उत्साह देखने को मिला ।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			