गुलदार के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत, वन विभाग की टीमें अलर्ट
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के जोंदला पाली गांव में आज सुबह गुलदार के हमले में 55 वर्षीय मनवर सिंह बिष्ट की मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग की क्यूआरटी और आरआरटी टीमें मौके पर सक्रिय हैं।
डीएफओ रजत सुमन और एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्रभावित परिवार को ₹1.80 लाख की अग्रिम राहत दी।
गुलदार की तलाश में कैमरा ट्रैप, ड्रोन व फॉक्स लाइट लगाए गए हैं। क्षेत्र में गश्त और सतर्कता अभियान जारी है।
Skip to content
