शिवानंद पांडेय के परिजनों को पत्रकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता देने की मांग तेज

पत्रकार संगठनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, 15 दिन में कार्रवाई न होने पर धरने की चेतावनी
टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पत्रकार स्व. शिवानंद पांडेय के परिजनों को पत्रकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।
इस संबंध में बुधवार को न्यू टिहरी प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन टिहरी गढ़वाल और मीडिया प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा। पत्रकार संगठनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रकरण को शासन स्तर पर सही ढंग से प्रस्तुत न किए जाने के कारण सहायता प्रस्ताव निरस्त किया गया, जोकि अन्यायपूर्ण एवं असंवेदनशील निर्णय है।
पत्रकार संगठनों ने प्रशासन से 15 दिनों के भीतर प्रकरण की मानवीय दृष्टि से पुनः समीक्षा कर स्व. पांडेय के परिजनों को तत्काल सहायता राशि स्वीकृत करने की मांग की है। तय समय में कार्रवाई न होने पर सभी पत्रकार संगठन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना देने को बाध्य होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा उन्हें प्रकरण की जानकारी है, संभवतः कुछ नीतिगत कारणों से संबंधित प्रकरण हल नहीं हो पाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि पत्रकारों की भावना के अनुरूप प्रकरण को पूरी सहानुभूति और संवेदनशीलता के साथ पुनः शासन को भेजा जाएगा। साथ ही जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन को मानकों में शिथिलीकरण की मांग करते हुए यथाशीघ्र रिपोर्ट भेजें।
इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष गोविंद बिष्ट, न्यू टिहरी प्रेस क्लब महामंत्री गोविंद पुंडीर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल, मुकेश रतूड़ी, विजय दास, मुनेंद्र नेगी, विजय पाल राणा, अब्बल चंद रमोला, ज्योति डोभाल, लाखी सिंह रावत, सूर्य रमोला, प्रदीप डबराल, रजत प्रताप सिंह, रोशन थपलियाल, सुभाष राणा व अरविंद नौटियाल आदि उपस्थित रहे।



