सामाजिक मुद्दों पर प्रहार करती गढ़वाली फिल्म “बोल्या काका” कल से टिहरी के त्रिहरि सिनेमा में

टिहरी गढ़वाल 20 नवंबर 2025 । उत्तराखंड की सामाजिक और सांस्कृतिक समस्याओं पर आधारित नई फिल्म “बोल्या काका” कल से त्रिहरि सिनेमा टिहरी में प्रदर्शित की जाएगी।
इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक शिवनारायण सिंह रावत ने आज नई टिहरी स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी । उनके साथ फिल्म की हीरोइन
शिवानी कुकरेती और उनकी अगली आने वाली फिल्म के हीरो अर्जुन चंद्रा आदि मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म तीन मुख्य पात्रों की कहानी के माध्यम से क्षेत्र की महत्वपूर्ण सामाजिक समस्याओं जैसे अंधविश्वास, नशा, पलायन और सांस्कृतिक परिवर्तन को प्रतीकात्मक रूप में दर्शाती है। नायक बौल्या काका की बातचीत के जरिए दर्शकों को पात्रों के जीवन के फ्लैशबैक के माध्यम से इन मुद्दों की गंभीरता समझाई गई है।
निर्देशक शिवनारायण सिंह रावत ने बताया कि फिल्म में उत्तराखंड की सामाजिक वास्तविकता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म की कहानी और पात्र उत्तराखंड की जमीनी हकीकत का प्रतिनिधित्व करते हैं और युवाओं व समाज के लिए एक सशक्त संदेश प्रदान करते हैं। “बोल्या काका” न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह उत्तराखंड के उत्थान और सामाजिक जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल भी है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से पहाड़ी जीवन की समस्याओं और उनके समाधान की दिशा में संवाद प्रारंभ करने का प्रयास किया गया है। फिल्म का प्रीमियर हाल ही में दिल्ली, देहरादून में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है और इसे स्थानीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है। आगामी सप्ताहों में यह फिल्म विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में मुख्य कलाकारों में हेमंत पांडे, शिवनारायण रावत, रिया शर्मा, सुमन गॉड, शिवानी कुकरेती, विपिन सेमवाल, रविंद्र गु गुड़ियाल, मोहित घिल्डियाल, भारत सिंह बिष्ट, अशोक नेगी, गोपाल रावत, और अन्य शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन शिवनारायण सिंह रावत ने किया है, जबकि निर्माता प्रशांत कुमार हैं। संगीत विनोद चौहान द्वारा दिया गया है और गीत ध्रुपद लकी गोसाई के हैं। कोरियोग्राफी असलम खान ने की है।



