डीडीए के अन्तर्गत प्रस्तावित/निर्माणाधीन पार्किंगों को लेकर बैठक सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल 15 नवम्बर, 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डलेवाल ने आज शनिवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन पार्किंग के संबंध में बैठक की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पार्किंगों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं में सम्मिलित पार्किंगांे को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नई टिहरी एवं चम्बा मंे मल्टी पार्किंग निर्माण को लेकर साइट विजिट करने तथा चन्द्रवदनी मंदिर के पास पार्किंग निर्माण, तपोवन में होटल नारायण के सामने पार्किंग निर्माण एवं देवप्रयाग बाजार के समीप पार्किंग निर्माण की डीपीआर शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि बौराड़ी टिहरी, लम्बगांव, खारास्रोत तथा धनोल्टी के थत्यूड़ मुख्य बाजार मंे स्थित पटवारी चौकी के नीचे कुल 04 सरफेस पार्किंग पूर्ण हो चुकी हैं। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण को निर्देश दिये कि बौराड़ी टिहरी की पार्किंग को नगर पालिका के साथ एमओयू कर हेण्डओवर करें। बताया गया कि कुंजापुरी के पास हिण्डोलाखाल, जामणीखाल, मोटानाला, चमियाला तथा थत्यूड़ बाजार ब्रहमसारी में पार्किंग निर्माण की डीपीआर शासन को भेजी गई हैं। घनसाली तिलवाड़ा मार्ग पर सरफेस पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
बैठक में सहायक अभियन्ता डीडीए पंकज पाठक, ईओ नगरपालिका परिषद् नई टिहरी वासुदेव डंगवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



