“3rd T10 Open Cricket Championship-2025” की ट्रॉफी पर मोलधार फाइटर्स का कब्जा
फाइनल में खाकी वॉरियर्स को 6 विकेटों से हराया
टिहरी गढ़वाल। आओ युवाओं, मैदान चलें” मुहिम के तहत युवाओं को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी एवं सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में तृतीय टी-10 ओपन क्रिकेट चैम्पियनशिप- 2025 का आयोजन किया गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अपर समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान रहे। उन्होंने रिबन काटकर उद्घाटन किया और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि टिहरी भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।उल्लेखनीय है कि चैम्पियनशिप का शुभारंभ टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने किया था।फाइनल मुकाबला खाकी वॉरियर्स और मोलधार फाइटर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर खाकी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। मोलधार फाइटर्स की ओर से अजय ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करते हुए मोलधार फाइटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने मात्र 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद गोकुल (29 रन नाबाद) और गौरी (30 रन नाबाद) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को 8.2 ओवर में विजय दिलाई। खाकी वॉरियर्स की ओर से रजनेश ने 2 और प्रदीप ने 1 विकेट लिया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मोलधार फाइटर्स के विक्की पयाल को “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” चुना गया। सुरेश को “सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज” और खाकी वॉरियर्स के रजनेश को “सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज” का पुरस्कार दिया गया। फाइनल के “मैन ऑफ द मैच” अजय रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उदय रावत ने विजेता टीम को 3100 रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 2100 रुपए और ट्रॉफी भेंट की। इस मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी, मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी सहित आकाश, संजय बिष्ट, अनिरुद्ध राणा, गौरव सिंह, आयुष बॉबी, कविन्द्र रावत, सुनील, फहाद शेख, संजय घिल्डियाल, अमित बिष्ट, विकास गुसाई, वसीम सिद्दीकी, दिवाकर बेलवाल आदि उपस्थित रहे।



