उत्तराखंडविविध न्यूज़

सड़कों पर झाड़ियाँ न काटे जाने से जनता में रोष

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। गजा- कठूड नैचोली, गजा-माणदा स्वीर और भैंस्यारौ मार्गों पर लंबे समय से उगी झाड़ियाँ अब क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। सड़क के दोनों ओर फैली इन झाड़ियों के चलते वाहनों को एक-दूसरे को साइड देना मुश्किल हो गया है। पैदल राहगीरों को भी बार-बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय वाहन स्वामी धर्मेन्द्र सिंह खाती और दुपहिया वाहन चालक आनंद सिंह खाती ने बताया कि झाड़ियाँ न कटने और नालियों के अभाव से बरसात का पानी सीधे सड़क पर बहता है। इससे सड़क जगह-जगह से टुट-फूटकर गड्ढों में बदल गई है। उन्होंने कहा कि शासन ‘गड्ढामुक्त सड़क’ की बात तो करता है, लेकिन धरातल पर अब तक किसी प्रकार का पैचवर्क नहीं हुआ है। इसी तरह गजा-कठूड नैचोली-भासौं मार्ग पर भी स्थिति गंभीर है।

वाहन चालक राजीव रुड़ोला और मदन सिंह कुठ्ठी ने बताया कि सड़क किनारे झाड़ियाँ इतनी बढ़ गई हैं कि रात में जंगली जानवर भी अक्सर नजर आने लगे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती ने लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर को पत्र भेजकर गजा क्षेत्र के समीप सभी सड़कों पर झाड़ियों के कटान की मांग की है।इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने पर माणदा (धार अकरिया), स्वीर और भैंस्यारौ गांवों के निवासियों ने कड़ा रोष जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग तुरंत झाड़ियों का कटान कर सड़क को सुरक्षित और सुगम बनाएं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!