उत्तराखंडविविध न्यूज़

सनातनी संस्कृति, सभ्यता सबसे प्राचीन- नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश ।  ग्राम डांडी बड़कोट भगवती सदन में नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान के सानिध्य में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत पित्रमोक्ष कथा का यज्ञ हवन के साथ रविवार को समापन हो गया। प्रातःकाल में पंचाग पूजन के उपरांत वेदपाठी ब्राहमणों ने लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सम्पन्न करवाया।

यज्ञ समापन सत्र में प्रवचन करते हुए व्यासपीठ पर विराजमान नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण सुदामा मिलन का बड़ा ही सुन्दर मार्मिक वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सक्षम मित्र को अपने अन्य मित्रों को भी सक्षम बनाने का प्रयास करना चाहिए तभी समाज में निर्धनता समाप्त हो सकती है। भगवान श्रीकृष्ण की प्रत्येक लीला, प्रत्येक कर्म अपने आप में कुछ विशेष संदेश लिये हैं। सात वर्ष के कन्हैया ने सात दिनों तक सात कोसीय गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी ऊंगली पर उठाया और नाम पड़ा गिरिधर और गिरिधारी। गोवर्धन धारण लीला करके भगवान श्रीकृष्ण ने मानवमात्र को यह संदेश दिया कि मानव जीवन कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा पड़ा है।

दृढ़ संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर छोटे से कन्हैया ने बड़ी ही निर्भीकता और सुगमता के साथ उस विशाल गोवर्धन पर्वत को उठा लिया। जीवन की समस्याएं भले ही पहाड़ जितनी विशाल हों लेकिन अपने आत्मविश्वास को डिगाए बिना, दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उसका सामना किया जाए तो हम पायेंगे कि बड़े ही आसानी से उसका निराकरण भी हो सकता है।

सनातनी संस्कृति, सभ्यता सबसे प्राचीन है और नूतन भी क्योंकि यह परिवर्तन को स्वीकार कर आगे बढ़ती है जबकि संकीर्ण पंथों में एक ही जड़ विचार पर चलने की मजबूरी होती है। कथा समापन के बाद विशाल पित्रभोज भण्डारा आयोजित किया गया।  

इससे पहले नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान के प्रवक्ता प्रभात पंवार एवं संयोजक श्रीमती भगवती रावत ने आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

आज समापन दिवस के अवसर पर डोईवाला के विधायक श्री ब्रजभूषण गैरोला , नगर पालिका डोईवाला के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस नेता हिमांशु बिजल्वाण, ब्लॉक प्रमुख चम्बा श्रीमती सुमन सजवाण, इंजीनियर अरविन्द सजवाण, विधायक  जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश सेमवाल,  साध्वी माँ देवेश्वरी, बालव्यास दामोदर कृष्ण जी, आचार्य सूर्य शर्मा, संगीतकार रवि शास्त्री, गोल्डी नौटियाल, विजय कोठारी, पं प्रमोद तिवारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!