किसान दिवस पर केवीके रानीचौरी में जागरूकता अभियान, 54 किसानों ने लिया लाभ

टिहरी गढ़वाल। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) रानीचौरी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकसित भारत–ग्राम बिल (G RAM G), 2025 पर आधारित एक विशेष जागरूकता अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें किसानों और कृषक महिलाओं को केंद्र सरकार की नवीन योजनाओं एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी पहलों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बिडोन, धारकोट, बागी सहित आसपास के गांवों से आए 54 किसान एवं कृषक महिलाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, ग्रामीण रोजगार और आजीविका से जुड़े नए अवसरों के प्रति जागरूक करना रहा।
केवीके की वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति कुमारी ने किसानों को रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीकों की जानकारी देते हुए बताया कि वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, 2025 के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह विधेयक ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी आधारित रोजगार के विस्तार, बेहतर बुनियादी ढांचे और कार्यों में जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे गांवों का समग्र विकास संभव होगा।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के किसानों को संबोधित किया। उन्होंने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि किसानों की समृद्धि ही विकसित भारत की नींव है और सरकार किसान कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और कृषि तथा ग्रामीण विकास से जुड़े सुझाव प्रस्तुत किए। केवीके रानीचौरी के इस आयोजन को किसानों ने अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।



