डॉ मनमोहन सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

टिहरी गढ़वाल। पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय, नई टिहरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने डॉ. सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारत गणराज्य के 13वें प्रधानमंत्री थे और एक महान अर्थशास्त्री के रूप में उन्होंने देश को नई आर्थिक दिशा दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद डॉ. सिंह, पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने, जिन्हें लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला और उन्होंने अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश राणा ने डॉ. मनमोहन सिंह के शैक्षणिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, होशियारपुर से अर्थशास्त्र में शिक्षा प्राप्त की और 1952 व 1954 में क्रमशः स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि प्रथम श्रेणी में हासिल की। वर्ष 1957 में उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में त्रिपदीक्षित स्नातक की उपाधि प्राप्त की और सेंट जॉन कॉलेज के सदस्य रहे। उनका संपूर्ण शैक्षणिक जीवन उत्कृष्ट उपलब्धियों से भरा रहा।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत एवं ममता उनियाल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन पूर्णतः निर्विवाद और सादगीपूर्ण रहा। उनके नेतृत्व में देश को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम, भोजन का अधिकार जैसी जनकल्याणकारी योजनाएँ मिलीं, जिन्हें देश सदैव याद रखेगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश राणा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा रावत, ममता उनियाल सहित गब्बर सिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत, वीरेंद्र दत्त, अरविंद कुमार, मनीष पंत एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे



