जनता दरबार में 45 शिकायतें दर्ज, डीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

टिहरी गढ़वाल 22 दिसम्बर। प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को टिहरी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आमजन की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं। जनता दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 45 आवेदन पत्र पंजीकृत किए गए, जिनमें पेयजल, पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, सड़क और भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
जनता दरबार में ग्राम डिबनू निवासी संजय चौहान, अमित चौहान एवं जयपाल चौहान ने रायवाला (प्रतितनगर) क्षेत्र में पात्रता के आधार पर आवंटित आवासीय भूखण्ड संख्या 10, 11 व 12 (प्रत्येक 200-200 वर्गमीटर) का भौतिक कब्जा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी पुनर्वास को तत्काल आवश्यक कार्रवाई कर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।
विकासखंड जाखणीधार के ग्राम खिटबड़ी निवासी बद्री प्रसाद मिश्र ने चौंडी–सेमलासू मोटर मार्ग निर्माण के दौरान अधिग्रहित खेतों के मुआवजे की मांग रखी। वहीं ग्राम सैजी, कैम्प्टी फॉल निवासी अभिषेक रावत ने लखवाड़ बांध परियोजना के अंतर्गत अधिग्रहित भूमि के प्रतिकर हेतु निरीक्षण प्रपत्र में नाम जोड़े जाने की मांग की। दोनों मामलों में जिलाधिकारी ने एसएलओ को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
पेयजल से जुड़ी समस्याओं पर विकासखंड थौलधार के ग्राम रमोलसारी निवासी कमल सिंह चौहान ने बताया कि गांव का पेयजल स्रोत स्लाइडिंग जोन में होने के कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम चंबा को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम कठुली निवासियों द्वारा पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायत पर जल संस्थान टिहरी को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त प्रतापनगर के ग्राम मुखमाल निवासी रमेश चन्द्र राणा ने गत वर्षा काल में क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों को दैवी आपदा मद से ठीक कराने की मांग की। ग्राम दड़क (जौनपुर) के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जांदराखाल–दड़क मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग रखी। वहीं ग्राम मरोड़ा निवासी इन्द्रदत्त रतूड़ी ने लीज की भूमि पर मकान निर्माण की अनुमति मांगी। इन सभी मामलों में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल, क्षेत्राधिकारी ओशिन जोशी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



