ब्रेकिंग: नरेंद्रनगर के गुजराड़ा बायपास पर संदिग्ध हालत में लटका मिला 40 वर्षीय युवक का शव, पहचान के लिए पुलिस ने की अपील

टिहरी गढ़वाल, 15 दिसंबर 2025 । थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र के गुजराड़ा बायपास मार्ग पर मनइच्छा मंदिर के पास रविवार सुबह करीब 6 बजे एक अज्ञात पुरुष का सड़ा गला शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को लगभग 10 दिन पुराना बताया है और स्थानीय जनता से पहचान में सहयोग की अपील की है।शव की आयु लगभग 40 वर्ष आंकी गई है।
मृतक काले रंग का जैकेट, लाल टोपी, हरे-सफेद पट्टीदार लोअर, सफेद स्पोर्ट्स शूज और कमर पर ग्रे पिट्ठू बैग लपेटे हुए था। घटनास्थल पर एक लावारिस स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UK-07-FR-3537) और काला हेलमेट भी बरामद हुआ, जो संभवतः इसी व्यक्ति का था।थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि यदि उन्हें कोई जानकारी हो तो थाना नरेंद्रनगर से संपर्क करें। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।



