नई टिहरी में इंद्रमणि बडोनी की 101वीं जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर भाजपा के खिलाफ किया पुतला दहन
टिहरी गढ़वाल । 24 दिसंबर 2025 । कांग्रेस पार्टी ने आज प्रातः नई टिहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पुरोधा एवं ‘गांधीवादी नेता’ स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 101वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर किए गए एक फेसबुक लाइव में उर्मिला सनावर नामक महिला द्वारा इस प्रकरण में कुछ कथित वीआईपी व्यक्तियों के नाम सामने लाए गए हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया गया है और साक्ष्य मिटाने की आशंका भी जताई।
इसी के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में आज प्रातः 11 बजकर 13 मिनट पर नई टिहरी के साईं चौक में भाजपा नेता दुष्यंत गौतम एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संयुक्त पुतला दहन किया गया।
इस आक्रोश प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, प्रदेश प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख घनसाली विजय गुनसोला, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, देवेंद्र नौडियाल, आईटी अध्यक्ष मुर्तजा बेग, गबर सिंह रावत, वीरेंद्र दत्त सहित अनेक कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि पहाड़ की बेटी को न्याय मिल सके।



