उत्तरकाशी में खेल महाकुंभ 20 दिसंबर से: युवाओं को नशामुक्ति व प्रतिभा निखारने का बड़ा प्रयास

उत्तरकाशी, 15 दिसंबर : जनपद में युवा प्रतिभाओं को निखारने और नशे से दूर रखने को लेकर खेल महाकुंभ 20 दिसंबर से शुरू होगा। इसकी प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत, विधानसभा और संसदीय क्षेत्र स्तर पर आयोजित होंगी। न्याय पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि खेलकूद, विधानसभा स्तर पर विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी तथा संसदीय स्तर पर सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी होगी।
सोमवार को एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए 16 दिसंबर को ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों तथा विधानसभा स्तर के लिए 17 दिसंबर को विधायकों व ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक के निर्देश दिए। पर्याप्त ऑनलाइन-ऑफलाइन पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध कराने व शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संस्थान, पुलिस आदि विभागों से सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि अंडर-14 व अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। न्याय पंचायत स्तर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुर्गा झपट; विधानसभा स्तर पर इन्हें जोड़कर बॉलीबाल व पिट्ठू; तथा संसदीय स्तर पर मलखंब, रस्साकशी, गोली, फुटबॉल, बैडमिंटन (एकल-युगल) भी शामिल होंगी।
बैठक में सीएमओ डॉ. बीएस रावत, एसडीएम शालनी नेगी, पीडी अजय सिंह, सीईओ अमित कोठियाल, सीओ जनक पंवार आदि उपस्थित रहे।



