टिहरी में शिक्षकों के मसीहा स्व. कृष्ण सिंह नेगी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण दी श्रद्धांजलि

टिहरी गढ़वाल 20 दिसंबर 2025 । उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने परम श्रद्धेय स्व. श्री कृष्ण सिंह नेगी जी की 34वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को एक भावपूर्ण सभा का आयोजन किया। स्व. नेगी जी को शिक्षकों के मसीहा के रूप में याद करते हुए उनके परिवारजनों का सम्मान किया गया तथा सभी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

स्व. कृष्ण सिंह नेगी जी का जन्म 16 दिसंबर 1942 को ग्राम धारकोट, पट्टी धारमंडल, जिला टिहरी में हुआ था। 1972 में शिक्षक बने और उसके बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सिपाही के रूप में जिला मंत्री से लेकर 1980 से दिसंबर 1991 तक अविरल जिलाध्यक्ष रहे। उत्तर प्रदेश में उन्हें ‘पहाड़ का शेर’ के नाम से जाना जाता था। उन्होंने शिक्षक-कर्मचारी समाज के हक के लिए अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया और कई बार जेल यात्रा भी की। 20 दिसंबर 1991 को देहरादून से संघ के कार्यक्रम से लौटते हुए प्रतापनगर में ट्रक दुर्घटना में वे अमर हो गए।
सभा में प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मियान सिंह नेगी जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएस नेगी जी ने संघ की एकजुटता से हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया तथा अपने संस्मरण साझा करते हुए संघ के संघर्षों के इतिहास को ऐतिहासिक बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रा.शि. संघ अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर आरती रमोला, योगेंद्र नेगी, दिनेश रमोला, वीर सिंह रावत, यशवंत नकोटी, सोरजनी रावत, गिरिराज चौहान तथा विकास खंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री बिजेंद्र सिंह पंवार ने किया।



