विविध न्यूज़शासन-प्रशासन

चमोली जिले का वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 51.90 करोड़ का बजट पारित

Please click to share News

खबर को सुनें

गोपेश्वर, 5 मई 2021। ग.नि.ब्यूरो। चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने मंगलवार को जिला योजना अनुश्रवण समिति की बैठक लेते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 51 करोड़ 90 लाख रुपये के बजट को हरी झंडी दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल करने के भी निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना में कम लागत की छोटी योजनाओं के प्रस्ताव शामिल करें और बडी योजनाओं के प्रस्ताव राज्य सैक्टर को भेजें। उन्होंने युवा कल्याण, जल संस्थान, भेषज, डेयरी, सहकारिता एवं अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों के मानदेय हेतु जिला योजना से धनराशि अवमुक्त करने को कहा।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रभारी मंत्री को विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं प्रस्तावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उद्यान विभाग को 6.48 करोड़,कृषि 6.26 करोड़, लोनिवि को 4.22 करोड, पूल्ड आवास 1.20 करोड़, जल निमग को 2 करोड, जल संस्थान को 3.05 करोड, राजकीय सिंचाई को 2.50 करोड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को 2.39 करोड़, महिला कल्याण 2.30 करोड़, प्रारम्भिक शिक्षा 3.53 करोड, माध्यमिक शिक्षा 3.53 करोड, पशुपालन 1.50 करोड़, सहकारिता1.05 करोड़, प्रादेशिक विकास दल 2.96 करोड़, पर्यटन 1.94 करोड़, उरेड व लघु सिंचाई 1-1 करोड़ सहित अन्य विभागों को मिलाकर 51.90 करोड़ बजट आवंटित किया गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को जो भी आवश्यकता है उसके लिए पर्याप्त धनराशि दी जाएगी। उन्होंने अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाॅफ, लैब टैक्नीशियन, वार्ड वाॅय एवं अन्य मानवीय संशाधनों की आवश्यकता पड़ने पर उपनल, पीआरडी तथा आउटसोर्स से तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर वार्ड एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में छिडकाव कराने के भी निर्देश दिए। कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग मेन्टेंन करने के लिए एनसीसी, एनएसएस व सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में 186 बी-टाईप तथा 117 डी-टाइप सिलेण्डर उपलब्ध है। औद्योगिक संस्थानों से भी 80 सिलेण्डर लिए गए है। खाली आॅक्सीजन सिलेण्डरों की तुरंत रीफिलिंग कराई जा रही है और आॅक्सीजन सिलेण्डरों की कोई कमी नही है। प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन कार्यो की समीक्षा कके दौरान थराली-कुराड़ मोटर मार्ग पर हुए निर्माण कार्यो जांच कराने के निर्देश दिए। 

इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहाकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम अनिल कुमार चन्याल, सीएमओ डा0 एमएस खाती एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!