पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की विज्ञान प्रायोगिक कार्यशाला शुरू

ऋषिकेश, 15 दिसंबर 2025: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में विज्ञान प्रायोगिक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सैद्धांतिक व प्रायोगिक परामर्श सत्र आयोजित हो रहे हैं।
यह कार्यशाला 15 से 29 दिसंबर तक चलेगी।कार्यशाला समन्वयक प्रो. जी.के. ढींगरा ने बताया कि इन सत्रों में प्रयोगात्मक व क्षेत्रीय अध्ययन पर फोकस रहेगा। विज्ञान संकायाध्यक्ष व रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एस.पी. सती ने कहा कि छात्रों को सैद्धांतिक के साथ प्रायोगिक ज्ञान जरूरी है। जंतु विज्ञान समन्वयक प्रो. सुरमान आर्य ने प्रयोगों के महत्व व अनुशासन पर जोर दिया। भौतिक विज्ञान समन्वयक प्रो. वी.पी. बहुगुणा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया, जबकि वनस्पति विज्ञान समन्वयक डॉ. एस.के. कुड़ियाल व रसायन विज्ञान समन्वयक प्रो. नीता जोशी ने पाठ्यक्रम संबंधित व्यवहारिक ज्ञान साझा किया।डॉ. एस.के. नौटियाल व डॉ. आर.के. जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ. सीमा, डॉ. बिंदु, डॉ. सफिया हसन व विश्वविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।



