मखलोगी में गुलदार का आतंक: दोपहर स्कूटी पर हमला, शाम कार पर झपट्टा, ग्रामीण दहशत में !

टिहरी गढ़वाल, 20 दिसंबर ( डीपी उनियाल गजा)। विकास खंड के मखलोगी क्षेत्र में गुलदार का कहर बढ़ता जा रहा है। दोपहर में ग्राम मणोगी की आरती नेगी स्कूटी से नकोट बाजार लौट रही थीं, जब टिंगरी गांव के पास गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया। स्कूटी गिर गई, महिला के चीखने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो जानवर भागा।
दूसरी घटना कल शाम की है। गैरु तुंगोली के अमर देव बडोनी नकोट बाजार से दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी सनराइज़ पब्लिक स्कूल के पास गुलदार ने उनकी कार पर झपट्टा मारा। बंद शीशों ने जान बचाई, लेकिन ग्रामीणों में दहशत फैल गई।कुछ दिन पहले दंदेली गांव में भी गुलदार ने गौवंश मार डाला था। ग्रामीण गबर सिंह नेगी ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से शिकायत की।
सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत ने वन विभाग नई टिहरी रेंज से तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, “सरकार के ‘जनता के द्वार’ शिविर में इस मुद्दे को उठाएंगे।”ग्रामीणों ने रात्रि गश्त और जाल लगाने की मांग की है।



