राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में ‘पहाड़ के गांधी’ इन्द्रमणी बडोनी का 100वाँ जन्मदिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया

टिहरी गढ़वाल। 24 दिसम्बर 2025 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में आज ‘उत्तराखण्ड के गांधी’ के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्री इन्द्रमणी बडोनी जी का 100वाँ जन्मदिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी द्वारा स्वर्गीय बडोनी जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी जी के जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन उत्तराखण्ड की अस्मिता, संस्कृति और पृथक राज्य निर्माण के संघर्ष को समर्पित रहा। उन्होंने बडोनी जी को सादगी, त्याग और अहिंसक आंदोलन का प्रतीक बताते हुए कहा कि इन्हीं गुणों के कारण उन्हें ‘पहाड़ का गांधी’ कहा जाता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में स्वर्गीय बडोनी जी के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया।
अंत में महाविद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी जी के आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों के उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करता रहेगा।



