वीर बाल दिवस पर नई टिहरी गुरुद्वारे में श्रद्धा व सम्मान के साथ साहिबजादों को किया नमन

टिहरी गढ़वाल। वीर बाल दिवस के अवसर पर बौराड़ी स्थित गुरुद्वारे में भाजपा नई टिहरी मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जो आने वाली पीढ़ियों को साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा। उनके अद्वितीय बलिदान को स्मरण करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उदय रावत, भाजपा नई टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठेत , टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री खेम सिंह चौहान, जिला महामंत्री श्री बलवंत रावत, ब्लॉक प्रमुख चंबा श्रीमती सुमन सजवाण, जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र डोभाल, श्री राकेश लांबा, मंडल मंत्री श्रीमती हेमलता भट्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री तौफीक, डॉ. प्रमोद उनियाल, श्री जितेन्द्र सजवाण सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पंजाबी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



