डीएम के निर्देश पर घनसाली नगर पंचायत ने बांटे कपड़े के बैग

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को नगर पंचायत घनसाली द्वारा कपड़े के बैगों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान होटल स्वामियों के सहयोग से पर्यटकों को प्लास्टिक के उपयोग से बचने और अधिक से अधिक कपड़े के बैग अपनाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ पर्यटन को प्रोत्साहित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक उपयोग को न्यूनतम करना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना तथा पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित विभागों एवं सभी हितधारकों के बीच समन्वय स्थापित कर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, अधिशासी अधिकारी संजय दत्त कापड़ी, पर्यावरण पर्यवेक्षक कार्तिक डोभाल सहित नगर पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



