जाखणीधार के गांवों में पूर्व मंत्री दिनेश धनाई का जनसंवाद, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

टिहरी गढ़वाल। जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री दिनेश धनाई ने बुधवार को विकास खंड जाखणीधार के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने नंदगांव, मठयाली, पिपोला, बड़कोट सहित अन्य गांवों में पहुंचकर आम लोगों की समस्याएं, सुझाव और चिंताएं सुनीं तथा उन्हें सरकार की जन-हितैषी विकास योजनाओं की जानकारी दी।

जनसंवाद के दौरान धनाई ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक विकास परियोजनाओं को योजनाबद्ध ढंग से धरातल पर उतारा है, जिनका लाभ आज क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह दिखावे या झूठे वादों की राजनीति में विश्वास नहीं रखते, बल्कि विकास कार्यों का मूल्यांकन जनता स्वयं करे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और विकास की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नंदगांव शिवानी खरोला, ग्राम प्रधान मठयाली रोशन लाल, ग्राम प्रधान पिपोला सीमा नेगी, प्रधान छंचर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान अमर सिंह खरोला, पूर्व प्रधान वीरेंद्र दत्त नौटियाल, ग्राम पंचायत सदस्य जयपाल खरोला, मंजू देवी, शशि देवी, हेमा देवी, घनश्याम नौटियाल, चिंतामणि नौटियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीना उनियाल, मनोरमा भट्ट, संदीप नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष हर्षपति सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।



