चार धाम यात्रा हेतु चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर : डॉ. धन सिंह रावत

बॉण्डधारी चिकित्सकों के पीजी कोर्स के लिए बनेगी अलग अध्ययन नीति
चिकित्साधिकारियों की डीपीसी 10 फरवरी तक कराने के निर्देश
देहरादून, 24 जनवरी 2026 । चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों का पृथक कैडर बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाएगा। इसके साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेजों से बॉण्डधारी एमबीबीएस चिकित्सकों के पीजी कोर्स हेतु अलग अध्ययन नीति तैयार की जाएगी, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों। पीजी के दौरान रिक्तियों की पूर्ति हेतु 250 चिकित्सकों का रिजर्व पूल बनाने का भी प्रस्ताव है।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि विभिन्न श्रेणियों के चिकित्साधिकारियों की डीपीसी आगामी 10 फरवरी तक पूरी कर पदोन्नति का लाभ दिया जाए। साथ ही लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट के पदों के पुनर्गठन, प्रशासनिक कैडर, प्रिक्योरमेंट कॉरपोरेशन एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के पृथक कैडर के प्रस्ताव भी शीघ्र कैबिनेट में लाए जाएं।
उन्होंने बताया कि उच्चीकृत उप जिला चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नए पद सृजित किए जाएंगे। बैठक में बजट व्यय, बायोमेट्रिक उपस्थिति, गैरहाजिर चिकित्सकों पर कार्रवाई, स्वच्छता, मरीजों को बेहतर उपचार तथा आयुष्मान योजना के भुगतान से जुड़ी समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



