पूर्व मंत्री दिनेश धनाई के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिकों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

टिहरी गढ़वाल। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई की अध्यक्षता में सैकड़ो कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 130 वे एपिसोड को सुना। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को उल्लेखनीय बताते हुए इसकी प्रशंसा की।
रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता और महिलाएं जिला मुख्यालय स्थित न्यू टिहरी प्रेस क्लब, नई टिहरी में एकत्रित हुई। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 130 वे मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रसारित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं, महिलाओं और बच्चों ने ध्यान से पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखा और सुना। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए जागरूक किया और अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही देशवासियों को क्वालिटी, क्वालिटी, क्वालिटी का मूल मंत्र देते हुए राष्ट्र उत्थान में प्रत्येक नागरिक को भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा स्वच्छता को लेकर देशभर के उदाहरण पेश करते हुए कई अहम बिंदुओं पर नागरिकों के सामने अपने विचार रखें। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम में नागरिकों को कई मूल मंत्र दिए। जिसका देशवासियों को पालन करना चाहिए। उनके विकासपरक वक्तव्यों का प्रत्येक कार्यकर्ता ने निर्वहन करने का संकल्प लिया है। पूर्व मंत्री ने भी जनपद टिहरी सहित प्रदेश और देशवासियों से पीएम मोदी के मन की बात को अपने मन में स्थापित कर राष्ट्र उन्नति में भागीदारी निभाने का आवाहन किया है। इस मौके पर मनोहर कुडियाल,पूर्व प्रमुख अनीता कंडियाल,लक्ष्मी पंवार,शिवानी बिष्ट,वीर सिंह कण्डियाल,भूपेंद्र रावत,गीता रावत,ऊषा कुडियाल,मौनिका असवाल,अंजू पुण्डीर,नीतू बिष्ट,दीपा देवी,,हीरा सिंह नेगी,प्रेस क्लब के महामंत्री विजय गुसाईं, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, बलवीर सिंह नेगी, प्रताप गुसाईं,आदि मौजूद थे ।



