नया संसद भवन बनाने के काम पर रोक लगाए न्यायालय : कांग्रेस
गढ़ निनाद न्यूज़।
नयी दिल्ली, 01 मई (वार्ता) कांग्रेस ने नया संसद भवन तथा नया प्रधामंत्री आवास बनाने और इसके लिए आसपास के सरकारी भवनों को तोड़ने पर कम से कम 20 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना को बेतुका करार देते हुए इसकी आलोचना की और उच्चतम न्यायालय से तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाने की मांग की।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को इस संबंध में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार की इसे दोबारा इतिहास लिखने की बेतुकी कवादत बताया और कहा कि इस निधि का इस्तेमाल इस समय कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा संरचना विकसित करने में किया जाना चाहिए इसलिए योजना को तत्काल रोक जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई है। इसलिए न्यायालय से आग्रह है कि इस निर्माण कार्य मे तेजी से काम चल रहा है इसलिए इस मामले पर तत्काल विचार किया जाना चाहिये।
प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना पर लगातार काम चल रहा है और इस परियोजना के तहत नार्थ ब्लॉक साउथ ब्लॉक के कार्यालय तोड़कर राजपथ की गौरवमयी हरियाली को समाप्त किया जा रहा है।
अभिनव
वार्ता