प्रधानमंत्री केअर निधि का ऑडिट ज़रूरी: प्रियंका

प्रधानमंत्री केअर निधि का ऑडिट ज़रूरी: प्रियंका
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़।

नयी दिल्ली, 02 मई (वार्ता) कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधान मंत्री केयर निधि के लिए ज़िला प्रशासन के आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बदले हर व्यक्ति से सौ रुपये वसूलने के आदेश की निंदा करते इसमें भारी घोटाले की आशंका व्यक्त करते हुए इस फण्ड का ऑडिट करना की मांग की है।

श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िला प्रशासन के एक आदेश का हवाला दिया जिसमें जिले के शीर्ष अधिकारियों से आरोग्य सेतु एप डॉउनलोड कराते हुए 100 रुपये का योगदान सुनिशिच करने को कहा गया है।

उन्होंने ट्वीट किया “एक सुझाव : जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?”

कांग्रेस महासचिव ने कहा “देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए। संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें दोनो जनता और सरकार की भलाई है।”

अभिनव

वार्ता


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories