एम्स में एक और महिला संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 62

एम्स में एक और महिला संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 62
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़,नई टिहरी,5 मई,2020।

रेड जोन से ऑरेंज जोन में आये देहरादून जिले को शायद यह निर्णय भा नहीं रहा जिस तरह से एम्स ऋषिकेश में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं उससे तो यही लगता है। सोमवार देर रात्रि एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीज की महिला तीमारदार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप है। उत्तराखंड में  कोरोना मामलों की संख्या अब 62 हो गई है । 

बता दें कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती पौड़ी गढ़वाल निवासी एक मरीज की महिला तीमारदार का कोविड सैंपल सोमवार रात पॉजिटिव पाया गया। कोरोना संक्रमित पाई गई इस महिला का मरीज 15 से 26 अप्रैल तक एम्स के यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती रहा। इस बीच संभवतः यह महिला तीमारदार किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई।

महिला में कोरोना के लक्षण दिखने पर 2 मई को इसका टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है। महिला को एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।

 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories