प्रवक्ता ने लगाया प्रधानाचार्य एवं शिक्षक पर उत्पीड़ित करने का आरोप, शिक्षा मंत्री तक कर चुके शिकायत
गढ़ निनाद न्यूज़ * 15 मई 2020
नई टिहरी: राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार में कार्यरत प्रवक्ता डॉ0 सुनील कुमार त्रिपाठी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य एवम एक अन्य शिक्षक द्वारा उत्पीड़न किये जाने तथा जानमाल के खतरे का आरोप लगाया है। त्रिपाठी ने इस सम्बंध में शिक्षा मंत्री, विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी टिहरी को भी पत्र भेज था जिस पर आज तक कार्यवाही न होने से वह क्षुब्ध हैं। कहा कि अगर शीघ्र प्रधानाचार्य एवं शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो वह सीएम पोर्टल तक मामला ले जाएंगे।
वार्तालाप का अंश सुने
डॉ0 त्रिपाठी राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता हैं। शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में डॉ त्रिपाठी ने कहा है कि वह होली के अवकाश के बाद जब 12 मार्च को परिषदीय परीक्षा के प्रश्नपत्र को सम्पन्न कराने जब कॉलेज गये तो प्रधानाचार्य एवं एक अन्य शिक्षक ने बताया कि 11 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी को कॉलेज के ही एक अन्य शिक्षक परमानन्द द्वारा कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायत की गई। इसलिए हाजरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की गई। डॉ त्रिपाठी के अनुसार जब उनके द्वारा घूस देने से साफ मना किया गया तो उनका लगातार मानसिक उत्पीड़न एवं प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अगर उन्हें कुछ हो गया तो इसके लिए प्रधानाचार्य अक्षय कुमार आर्य एवं शिक्षक कि चैतराम शर्मा ही जिम्मेदार होंगे।