लोक निजी सहभागिता मॉडल पर संचालिक स्वास्थ्य इकाइयों हेतु ‘ब्लाक स्तरीय समन्वय कार्यशाला’ आयोजित
गढ़ निनाद न्यूज़* 17 जून 2020
नई टिहरी: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग एवं सेवा प्रदाता संस्था हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के सौजन्य से आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर (चमियाला) में लोक निजी सहभागिता मॉडल पर संचालिक स्वास्थ्य इकाइयों हेतु ‘ब्लाक स्तरीय समन्वय कार्यशाला’ आयोजित की गई।
कार्यशाला में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से सी.पी. नैथानी एवं जिला अस्पताल बौराड़ी के प्रबंधक पुनीत गुप्ता मौजूद रहे।
कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज करदम ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचने के तमाम उपायों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग जीतने के लिए हमें सोशलडिस्टनसिंग के साथ-साथ जहां तक हो सके घरों में ही रहना है। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए ताकि इस बीमारी की चेन को तोड़ा जा सके।
कार्यशाला में मौजूद तमाम जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यशाला में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।