कोरोना: उत्तराखंड में आज 33 नये मामले, राज्य में कुल संक्रमित हुए 2568
गढ़ निनाद न्यूज़* 24 जून 2020
देहरादून: स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज अपरांह 3:00 बजे जारी बुलेटिन में 33 नये मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2568 हो गई है। जबकि 1653 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। उत्तराखंड में अब तक 35 लोगों की मौत भी हो चुकी है। तथा 863 का इलाज चल रहा है।
बुधवार को देहरादून में 10, जिन में से 4 निजी प्रयोगशालाओं संक्रमित पाये गये, हरिद्वार में 01, टिहरी मे 07, उधम सिंह नगर में 06, जिन में 01 निजी प्रयोगशाला में संक्रमित पाया गया तथा पौडी गढ़वाल में 09 संक्रमित पाये गये।
जनपद टिहरी में कोरोना के मंगलवार तक 391 मामले थे, बुधवार को 7 नये मामलों के साथ ही यह संख्या 398 हो गयी है। जिले में एक्टिव केस 77 हैं। जबकि 321 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।